ईदगाह के इमाम राशिद फिरंगी महली ने कोरोनावायरस को लेकर एक एडवायजरी जारी की है। उन्होंने कहा है मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने की बजाए घर पर ही या मोहल्ले की मस्जिद में इबादत करें तो बेहतर है। राशिद फिरंगी महली ने कहा- ''हमने एक एडवायजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि लोग बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने में परहेज करें। इसकी बजाए लोग घर पर या मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा कर सकते हैं। खासतौर से शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर यह अपील की गई है।''
उप्र में कोरोवायरस के अब तक 19 मामलों की पुष्टि
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वृंदावन में भगवान रंगनाथ जी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोक दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा में 8, नोएडा में 4 व लखनऊ 5 व गाजियाबाद में दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिल चुका है।