कोरोनावायरस का डर / नवरात्र में नहीं खुलेगा विन्ध्यवासिनी मंदिर, 20 मार्च को मंगला आरती के बाद अनिश्चितकाल के लिए कपाट बंद होंगे

कोरोनावायरस के चलते इस बार भक्त विन्ध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर पाएंगे। भक्तों की आस्था का केन्द्र विंध्यवासिनी का मंदिर नवरात्र के पहले ही बंद कर दिया जाएगा। मंदिर समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि कोरोनावारयरस के कारण 20 मार्च की भोर में मंगला आरती के बाद कपाट अनिश्चित काल के लिए बन्द कर दिया जाएगा। यह निर्णय श्री विन्ध्य पंडा समाज की आम बैठक में गुरुवार को लिया गया। 


नवरात्र 25 मार्च से आरम्भ हो रहा है। 18 तारीख को हुई बैठक में केवल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश और प्रसाद चढा़ने पर रोक लगा था। नवरात्र मेला के दौरान देश के विभिन्न प्रांतो से भक्त माँ विन्ध्यवासिनी दरबार में आते हैं। इनकी संख्या प्रतिदिन लाखों में हो जाती हैं। कोरोनावायरस के कहर से लोगों को बचाने के लिए अब मंदिर को ही बन्द रखने का निर्णय किया गया है। नगर विधायक एवं तीर्थ पुरोहित पं. रत्नाकर मिश्र ने इसे देश और समाज के हित के लिए उठाया गया आवश्यक कदम बताया। प्रतिदिन पुजारी श्रृंगार एवं पूजन के बाद कपाट बन्द कर देंगे। झांकी से भी भक्तों को दर्शन नहीं मिल पाएगा।


श्रीविन्ध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने की तैयारी में आम और ख़ास सभी लगे है। जगत के कल्याण की कामना करने वाले तीर्थ पुरोहित भी मेला के बावजूद दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विन्ध्याचल मंदिर को बन्द रखने का निर्णय किया है। पंडा समाज ने देश में बन्द हुए तमाम मंदिरों को देखते हुए मंदिर पूरी तरह बन्द रखने का निर्णय देश और समाज हित में लिया है। हालात को देखते हुए मंदिर खोलने का निर्णय लिया जाएगा।



Popular posts
लखनऊ / योगी सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र, कहा- यूपी में हर घंटे 2 नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं
राजगढ़ कलेक्टर: गृह मंत्री ने कहा कानून अपना काम करेगा, ASI को पीटने वाला वीडियो सामने आया
सीएए का विरोध / कोरोनावायरस के चलते प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस; धक्का-मुक्की में 3 महिलाएं हुईं बेहोश, तनाव व्याप्त, फोर्स तैनात
मध्यप्रदेश में 30 नगर परिषदों का विघटन होगा, वापस ग्राम पंचायतें बन जाएंगी |