अयोध्या / अस्थाई मंदिर में विराजमान होने पर फलहार करेंगे रामलला; समाजसेवी दान देगा तेलंगाना के 34 जिलों के नाम चांदी की ईंटें
25 मार्च को नवरात्र के पहले दिन रामलला टेंट से निकलकर अस्थाई मंदिर में विराजमान होंगे। उस दिन रामलला मखमली भगवा वस्त्र में होंगे। नवरात्र होने के चलते पहल दिन रामलला को सिंघाड़े, कुट्टू के आटे की पूड़ी, सब्जी, खीर, हलवा व पंचमेवा का भोग लगेगा। उसे श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। मुख्य पुजारी आचार…